रायपुर। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को टूल किट मामले में नोटिस का जवाब आज शाम चार बजे तक देना था लेकिन इससे ठीक पहले रायपुर पुलिस के ई मेल पर उनका जवाब आ गया है कि उन्हे कोई और नई तारीख मुहैया कराई जाए क्योंकि आज जवाब दे पाना उनके लिए संभव नहीं हैं। अब रायपुर पुलिस तय करेगी कि नई तारीख क्या होगी। यदि जवाब नहीं देते हैं तो पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर सकती है। राजधानी के सिविल लाइन पुलिस थाने में क्राइम नंबर 215/2021 में बतौर अभियुक्त संबित पात्रा दर्ज हैं। टूलकिट को ट्वीटर पर शेयर करने के आरोप में यह दर्ज है। यह एफआईआर ग़ैर ज़मानती धाराओं के तहत दर्ज है, जिसमें धारा 504,505(1)(बी),505(1)(सी),469 और 188 प्रभावी है।
टूल किट मामले में पात्रा ने मांगी नई तारीख,आज नहीं दिया जवाब
