- मैनपुर के नजदीक कोदोभाठ, साल्हेभाठ, छुईहा के जंगल में पहुचा हाथियों का दल मैनपुर के 5 किमी के दायरे मे फसल ले रहे किसान चिंतित
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : पिछले एक सप्ताह से मैनपुर वन परिक्षेत्र मे दाखिल हुए 15 जंगली हाथियों का दल लगातार आबादी वाले ईलाको के आसपास विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीण रहवासी बेहद चिंतित व दहशत मे है हाथियों के पुनः लौटने से खेती किसानी कार्य मे फसलो की रखवाली मे लगे किसान मारे डर के न तो खेतो की रखवाली कर पा रहे है और न ही खेत जा पा रहे है। पिछले चार दिनो से वन परिक्षेत्र मैनपुर के दबनई, छिन्दौला, फरसरा, जिड़ार के जंगल में पहुचे 15 हाथियों के दल शुक्रवार को रात में उंदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के पहाडी ईलाके डडईपानी के तरफ बढ गया था जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह हाथियों का दल पहाडी गांव के तरफ चले जायेगा लेकिन शनिवार को अचानक दोपहर 02 बजे के आसपास हाथियों के दल अपना मुवमेंट बदल दिया और वापस आबादी वाले गांव की तरफ बढने लगा जिससे ग्रामीणों और हाथियों के सुरक्षा में तैनात वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के मुश्किले कम होने के बजाय बढने लगी है। शनिवार देर शाम तक 15 हाथियों का दल तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 06 किलोमीटर दुर गिरहोला देहारगुडा और सिंहार के नजदीक वापिस लौटे और गौरघाट वेयर हाउस के आगे जंगल क्षेत्र मे दाखिल होते हुए छुईहा, कोदोभाठ, साल्हेभाठ के जंगल मे हाथियों के विश्राम करने की जानकारी वन विभाग द्वारा दिया गया फिलहाल हाथियों का दल अभी भी साल्हेभाठ के बादीबेड़ा भतका जंगल मे ठहरे हुए है इन दिनों धान कटाई का कार्य जोरो पर है और किसान खेतो की रखवाली करने मचान बनाकर खेत के बियारा मे रह रहे है हाथियो के अचानक पहुचने से किसान बेहद चिंतित है मुख्यालय मैनपुर के 05 किमी के दायरे मे फसल ले रहे किसान सकते मे है कि कभी भी हाथियों का दल आबादी ईलाको मे दाखिल हो सकता है और उधम मचा सकता है। तो वही वन विभाग के द्वारा मैनपुर के आसपास गौरघाट, छुईहा, गोपालपुर, साल्हेभाठ, कोदोभाठ, हरदीभाठा, देहारगुडा, आमागुडा, गिरहोला, रामपारा, दर्रीपारा, सिंहार के आसपास ग्रामो में मुनादी करवाकर लोगो को अकेले घरो से बाहर नही निकलने की अपील किया जा रहा है विभाग द्वारा गज मित्र के माध्यम से मुख्यालय तक चेतावनी देते हुए हाथी पहुंच ईलाको मे नही जाने हिदायत दे रहे है। मुख्यालय के नजदीक अचानक 15 जंगली हाथियो के पहुच जाने से हडकम्प मच गई है हाथियों के पहुंचने के बाद वन विभाग द्वारा ईलाके के गावं मे पहुचकर ग्रामीणो को जंगली हाथियो से दुरी बनाने के साथ लोगो को जंगल की तरफ अकेले नही जाने की संमझाइस दे रहे है तो वही वन विभाग के एसडीओं राजेन्द्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम के साथ गज दल वन अमला हाथियो के हर गतिविधियो पर नजर रखे हूए है साथ ही आसपास के गांव मे मुनादी करवाई जा रही है की ग्रामीण जंगल न जाए हाथियो के साथ छेडछाड न करे भीड न लगाये और वन विभाग की टीम हाथियो के दल को लगातार ट्रेस कर रही है।
क्या कहते है वन अफसर
इस संबंध मे जानकारी देते हुए वन विभाग के एसडीओं राजेन्द्र सोरी ने बताया कि शुक्रवार को डढईपानी के जंगल मे विश्राम करने के बाद 15 हाथियों का दल गौरधाट के आगे जंगल मे विचरण करते हुए साल्हेभाठ, कोदोभाठ ग्राम के जंगल क्षेत्रो मे ठहरे हुए है फिलहाल हाथियों का मुवमेंट स्थिर है गज दल दस्ता के साथ हाथियों के हर गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है लोगो को सचेत करते हुए जंगल क्षेत्र मे नही जाने लगातार अपील कर रहे है साथ ही सावधानियंा बरतने कहा जा रहा है।

