रायपुर वॉच

रायपुर वामा कैपिटल द्वारा ऑन लाइन समर कैंप में 100से भी ज्यादा संख्या मे लोग रहे उपस्थित, समर कैंप का भरपूर लाभ उठाएं

Share this
  • सतना, नागपुर, दिल्ली, जमशेदपुर, जबलपुर आदि जगह से भी लोग जुड़े व इस कैंप का लाभ उठाया

रायपुर: कोरोना काल मे लॉक डाउन के समय जब लोग कही आ जा नही पा रहे थे और न ही कोई किसी से मिल पा रहा था तो इस बात को ध्यान मे रखते हुए जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा ऑन लाइन समर कैंप का आयोजन किया गया। जो की 17 से 21 मई तक चला। जिसके तहत हर दिन एक नया प्रोग्राम ले कर आया गया।
इस ऑन लाइन प्रोग्राम मे प्रतिदिन 100से भी ज्यादा संख्या मे लोग उपस्थित रहे और इस समर कैंप का भरपूर लाभ उठाएं।
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल की प्रवक्ता जेसी नीलीमा श्रीवास्तव ने बताया की जेसीस के अलावा नान जेसी भी इस प्रोग्राम मे सम्मिलित हुए, छत्तीसगढ़ ही नहीं बाहर के लोग भी भारी संख्या मे उपस्थित रहे, जैसे…. सतना, नागपुर, दिल्ली, जमशेदपुर, जबलपुर आदि जगह से भी लोग जुड़े व इस कैंप का लाभ उठाया गया व वामा द्वारा संचालित इस समर कैंप का बहुत तारीफ किया गया।
🔹पहले दिन मेकअप व नेल आर्ट की क्लास जेसी साक्षी मखीजा व जेसी रशमीत कौर द्वारा दी गई।
🔹 दुसरे दिन केक व चाकलेट पॉप की ट्रेनिंग दी गई। जिसे जेसी कुमकुम जिवनानी व जेसी स्वेता अग्रवाल द्वारा सिखाया गया।
🔹 तीसरे दिन आर्ट एंड क्राफ्ट व गिफ्ट रैपिंग की क्लास ली गईं जिसे जेसी बीना सोमानी व जेसी आस्था गुप्ता द्वारा सिखाया गया।
🔹 चौथे दिन कुकिंग व बेकिंग की क्लास जेसी आस्था गुप्ता द्वारा सिखाया गया।
🔹 पांचवे दिन जुंबा क्लास व क्लोजिंग सेरेमनी किया गया। जुम्बा की क्लास जेसी दीपाली ने सिखाया।
क्लोजिंग सेरेमनी मे चीफ गेस्ट श्री राजेश अग्रवाल सर थे, और स्पेशल गेस्ट जेसी अमन शुक्ला सर थे। संस्था की अध्यक्षा जेसी आस्था गुप्ता, सचिव जेसी सदफ खान, चैप्टर इंचार्ज जेसी रूपाली दुबे, जेसी लीना वढेर के अलावा और भी सीनियर मेंबर उपस्थित थे। इस समर कैंप की प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी मानसी कुकरेजा व जेसी हर्षिता अडानी थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *