क्राइम वॉच

पत्थरों से कुचलकर पति-पत्नी की हत्या,  हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश जारी

Share this
  • बच्चे सोकर उठे तो मम्मी-पापा को खोजते हुए छत पर पहुंचे, खून से लथपथ लाश देख पड़ोसियों को दी जानकारी

धमतरी : जिले के कुरूद इलाके में पति-पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान दंपती के दोनों बच्चे सो रहे थे। सुबह उठने के बाद वे मम्मी पापा को खोजने लगे। फिर वे छत पर पहुंचे। यहां दोनों की लाश देखकर वे पड़ोसियों के पास पहुंचे और घटना की सूचना दी। मामला कुरूद थाना इलाके के श्रीराम टाउन कॉलोनी का है। दंपती के चेहरे-सिर को पत्थरों से कुचला गया है। उधर, डबल मर्डर की सूचना के बाद रायपुर से डॉग स्क्वायड,फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश की जा रही है।

CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक, तुलेश चंद्राकर (32) और सुमित्रा चंद्राकर (29) की हत्या 22-23 मई की दरमियानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की गई है। तुलेश धमतरी के एक ट्रेनिंग सेंटर में मास्टर ट्रेनर का काम करता था और उसकी पत्नी कुछ साल पहले तक स्कूल में टीचर थी। दंपती के दो बच्चे हैं, बेटे की उम्र सात साल और बेटी की उम्र ढ़ाई साल है, जो वारदात के वक्त नीचे सो रहे थे। सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि घर पर उनके मम्मी-पापा नहीं है। इसके बाद उन्होंने आस-पास जाकर देखा, फिर छत पर गए जहां दोनों की लाश सुबह घर के छत पर मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह का पता अब तक नहीं चल सका है, लेकिन मामले में जल्द खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है। पुलिस मामले को लेकर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और आस-पास के CCTV कैमरे भी खंगाल रही है। शव के पास ही पुलिस को खून से सने फर्शी पत्थर भी बरामद हुए हैं।

एक दिन पहले भी इसी तरह की वारदात

इससे एक दिन पहले बिलासपुर में भी कोनी घाट पर रेत मुंशी का काम करने वाले युवक की हत्या भी इसी तरह की गई थी। उसकी लाश आसपास के लोगों ने देखा था जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। उसकी पहचान उसके कपड़ों से मिले दस्तावेजों से हो सकी थी। फिलहाल पुलिस उस मामले में भी जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *