क्राइम वॉच

मोबाइल को लेकर दंपती में हुआ विवाद, पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

Share this

सन्नी खान/बालोद : जिले में दल्लीराजहरा टीचर कालोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मदनलाल सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मोबाइल फोन को लेकर आपसी विवाद हुआ। उसके बाद पत्नी ने पति के फोन को छीन कर पटक कर तोड़ दिया। उसके बाद गुस्साए पति ने लकड़ी की फंठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी।

कालोनी के वार्ड क्रमांक 7 में आरोपी मदनलाल सूर्यवंशी (54 वर्ष) अपनी पत्नी नीरा बाई सूर्यवंशी (48 वर्ष) के साथ रहता था। आज सुबह करीब 8 बजे महिला अपने पति से उसका मोबाइल देखने के लिए मांग रही थी। लेकिन पति ने मना कर दिया, फिर उसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। फिर महिला ने मोबाइल छीन कर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। इस बात को लेकर पति आग बबूला हो गया, वहीं मौजूद लकड़ी की फंठी से उसे पीटने लगा। सिर पर कई वार करने की वजह से पत्नी लहूलुहान होकर गिर पड़ी, और फिर उसकी मौत हो गई। फिर उसके बाद पति घटनास्थल से फरार हो गया।

राजहरा थाना प्रभारी तुल सिंह पट्‌टावी ने बताया कि मदनलाल सूर्यवंशी भिलाई स्टील प्लांट के माइंस दल्लीराजहरा में लोको ऑपरेटर है। सूचना मिली है कि उसने अपनी पत्नी की लकड़ी की फंठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दंपती के दो बच्चे हैं और दोनों भिलाई में पढ़ाई कर रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *