प्रांतीय वॉच

रेलवे में 3,591 पदों पर 10वीं पास की भर्ती, नौकरी के लिए इंटरव्यू से होगा चयन

Share this

नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए रेलवे एक सुनहरा मौका लेकर आया है. नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी निकली हैं. पश्चिमी रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. जिसके तहत 3,591 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी.

रेलवे में बंपर भर्ती के लिए 25 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर 24 जून तक चलेगी.

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 25 मई, 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 जून, 2021

इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिस के कुल 3,591 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनीस्ट, कारपेंटर, पेंटर (जनरल), मैकेनिक (DSL और मोटर व्हीकल), प्रोग्रामिंग एंड सिसस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक मैनेकनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक, वायरमैन, पाइप फिटर, पलंबर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) और स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) के पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास हाईस्कूल के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों के मामले में सरकारी मापदंडों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
जो भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे उनका चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. ये मेरिट 10वीं कक्षा में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. इसमें इंटरव्यू के जरिए ही चयन होगा. जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *