तापस सन्याल/भिलाई : राष्ट्र के कोरोना महामारी के खिलाफ लड़े जाने वाले जंग में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपनी तैयारियों के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है। माननीय प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर और माननीय केंद्रीय मंत्री (पेट्रोल, प्राकृतिक गैस और स्टील) श्री धर्मेंद्र प्रधान जी के मार्गदर्शन में भिलाई स्टील प्लांट लगभग 500 बिस्तरों की कोविड चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना पर तेजी से कार्य कर रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं के अलावा इस नई सुविधा में कोविड का उपचार संयंत्र से सीधे गैसीय ऑक्सीजन के सहयोग से किया जायेगा।
कोविड केयर के प्रथम चरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के कुशल दिशा-निर्देशन में जारी पहले चरण में बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग के खाली पड़े वर्कशॉप्स व क्लास रूम में 110 बेड से अधिक कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्लांट में सबसे उपयुक्त बिंदु से पाइप लाइन के माध्यम से गैसीय ऑक्सीजन सीधे मानव संसाधन विकास विभाग के इस वर्कशॉप तक लाया जा रहा है। इस योजना पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। प्रारंभिक योजना के अनुसार यह नया कोविड केंद्र जून, 2021 के प्रथम सप्ताह तक तैयार हो जाने की योजना है।
इस केन्द्र में प्लांट से सीधे मिलेगी गैसीय ऑक्सीजन
स्थापित होने वाले इन नये कोविड केन्द्रों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग करने के बजाय सीधे संयंत्र से प्राप्त गैसीय ऑक्सीजन का उपयोग किया जाएगा।

