समैया पागे/बीजापुर : सिलगेर गोलीकांड ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। घटना स्थल जाकर पीड़ित परिवार और लोगों से मिलने जा रहे पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और भाजपा की डेलिगेशन दल को बीजापुर से निकलते ही पुलिस ने रोक लिया पूर्वमंत्री गागड़ा और जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा की डेलिगेशन दल घटना की सच्चाई जानने सिलगेर के लिए निकली थी परंतु पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी जिन्हें बीजापुर घाटी पार करते ही थाना प्रभारी ने दल बल के साथ रोक लिया। भाजपा की डेलिगेशन दल की ओर बार-बार कहा जाने दिया जाए परन्तु थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों की आदेश है न जाने देने की बात कहते रहे अंततः भाजपा दल को वापस लौटना पड़ा। विदित हो कि सिलगेर में खुली नई पुलिस कैंप के विरोध में हजारों आदिवासी ग्रामीण आंदोलनरत थे इसी बीच गोलीबारी हुई थी जिसमे तीन लोगों की मौत भी हुई थी जो अब राजनीतिक मुद्दा बन चुका है सरकार बचाव के मुद्रा में है पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आज पुनः सरकार पर सच छुपाने का आरोप लगाया है आगे उन्होंने कहा जब सब कुछ सही है तो विपक्ष को पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नही दिया जा रहा है एक तो सरकार की ओर से कोई भी मिलने नही जा रहा न तो विपक्ष को जाने दिया जा रहा है,आदिवासियों पर नरसंहार नही सहेंगे इस प्रकार से निहत्थे आदिवासी ग्रामीणों को गोली मारकर सरकार आवाज नही दबा सकती। भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के साथ थी हमेशा से और आज भी पीड़ितों के साथ खड़ी है। जब तक सच्चाई बाहर नही आ जाती तब तक संघर्ष करने की बात पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कही।
भाजपा की डेलिगेशन टीम को पुलिस ने रोका, सिलगेर गोलीकांड का सच जानने पूर्व वनमंत्री व उनकी टीम जाने वाली थी सिलगेर

