प्रांतीय वॉच

तकनीकी सहायकों को वेतन के बदले मिला नोटिस

Share this
  • 5 माह से वेतन नही मिलने के बाद भी काम पर डटे तकनीकी सहायक, माली हालत गंभीर
रवि सेन/बागबाहरा : कोरोना संक्रमण काल के लॉक डाउन में शासन द्वारा ग्रामीणों को आर्थिक मदद  कराने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के जरिये ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिये के  पंचायत स्तर पर लक्ष्य देकर  लोगो से काम लिया जा रहा वही काम लक्ष्य पूरा नही होने पर  संबंधित बागबाहरा के तकनीकी सहायकों को नोटिस भी जारी कर दिया । गौरतलब हो की जिन तकनीकी सहायकों को मनरेगा कार्य का लक्ष्य पूरा नही होने पर नोटिस जारी किया गया है उन तकनीकी सहायकों को 5 माह का वेतन का नही मिल पाया है । 5 माह के वेतन न मिलने से बागबाहरा के तकनीकी सहायकों की माली हालत खराब हो गई है । तकनीकी सहायकों का कहना है कि सबसे बड़े त्योहार होली पर भी वेतन का भुकतान नही किया वही लंबे समय से वेतन न मिलने के कारण कर्ज का बोझ भी काफी बढ़ गया है । नाम न छापने की शर्त पर एक तकनीकी सहायक ने यह भी बताया कि एक माह के वेतन के भुकतान के लिए चेक यह कह कर दिया गया था कि इस चेक को विड्राल नही करना है और अब उस वेतन वाले चेक को वापिस मंगाया जा रहा है ।
14 तकनीकी सहायकों को मिला नोटिस – मनरेगा शाखा बागबाहरा में कार्यरत 14 तकनीकी सहायकों में हिमांचल साहू , जितेंद्र साहू , अनुजा कावड़े , दिव्या सोनी , अंजना मंडल , केदार दिवान , लीना साहू , लोकेश दिवान , लोकेश्वरी दिवान , लोमस नेताम , मिनेन्द्र अहिरवार , राजेश मरकाम , संदीप साहू और सृष्टि वर्मा को मनरेगा कार्य के लक्ष्य को पूरा नही करने के कारण नोटिस दिया गया है ।
खूबचंद वर्मा (पी.ओ. मनरेगा शाखा बागबाहरा ) –  बागबाहरा ब्लॉक में कोरोना महामारी संक्रमण के ज्यादा फैलने के कारण ग्रामीण मजदूर डारे हुए थे जिसके कारण मनरेगा कार्य का लक्ष्य पूरा नही हो पाया है जिसके कारण जिला कार्यालय से बागबाहरा के 14 तकनीकी सहायकों को नोटिस दिया गया है। मेरे एवम तकनीकी सहायकों के द्वारा ग्रामीणों को प्रेरित कर  लक्ष्य को 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *