- कलेक्टर ने लॉकडाउन में जल्दी ही राहत का दिया आश्वासन
- सोमवार को व्यापारियो को मिल सकती है राहत कलेक्टर से व्यापारी प्रतिनिधियों की हुई सकारात्मक चर्चा
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 के प्रकरणों की कम होती संख्या के मद्देनज़र अब यह आशा हो गई है कि शीघ्र ही यहां लॉकडाउन में कुछ राहत अवश्य मिलेगी और व्यापारी एक निश्चित समय के लिए अपनी दुकानें खोल सकेंगे । कांकेर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की कांकेर कलेक्टर महोदय से कांकेर नगरीय निकाय /व ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को संचालन की अनुमति को लेकर चर्चा की गई ! जिसमें मुख्य रूप से कांकेर चेंबर के अध्यक्ष दिलीप खटवानी, दीपक शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष , गफ्फार मेमन महामंत्री , अनूप शर्मा पूर्व महामंत्री, महिपाल मेहरा पूर्व अध्यक्ष , राधाकृष्ण मोटवानी प्रदेश उपाध्यक्ष , हरनेक सिह औजला , अनंत गोपाल कोठारी अध्यक्ष भानुप्रतापपुर, युगल खत्री अध्यक्ष चारामा , स्वपन बोस प्रदेश मंत्री , प्रदीप जायसवाल एजेन्सी यूनिटी अध्यक्ष , उपस्थित थे…कलेक्टर महोदय ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि व्यापारियों की तथा जनता की कठिनाइयां हम समझते हैं और सोमवार से इस विषय पर हर नज़रिए से विचार करते हुए कुछ ना कुछ अनुकूल निर्णय लिया जाएगा ! कलेक्टर महोदय के इस आश्वासन के बाद व्यापारी प्रतिनिधि मंडल में काफी संतोष देखा गया..।।

