- संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं ब्लाक अध्यक्ष हरिस मिश्र के उपस्थिति में स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रधांजलि अर्पित कर मनाया गया पुण्यतिथि
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अपने क्रांति के जनक, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रधंजलि अर्पित किए साथ ही आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने को संकल्प लिया गया । वही कार्यक्रम के अंत मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में जा कर सर्जिकल मास्क 600 नग, सेनिटाइजर 500ML 10 नग, सर्जीकल ग्लब्स 100 नग, सेनिटाइजर 100 ML 100 नग वितरण किया गया।ततपश्चात सब्जी मंडी कुसमी में सर्जिकल मास्क 500 नग, डिटॉल साबुन 1000 नग , तत्पश्चात कुसमी थाना में सेनिटाइजर 500 ML 5 नग,सर्जीकल मास्क 500 नग, डिटॉल साबुन 300 नग,और , ग्रामपंचायत लवकसपुर में कोरोना को देखते हुए जशपुर जिले से लगे सीमा में बेरियर में तैनात जवान व स्वास्थ्य कर्मी साथियों को सर्जिकल ग्लब्स 100 नग, सर्जिकल मास्क 200 नग, सेनिटाइजर 500 ML 1 नग, सेनेटाइजर 100 ML 20 नग, वितरण किया गया। स्व. राजीव गांधी जी के पुण्यतिथि पर उनके याद में जनहित के लिये सहयोग किया गया l कार्यक्रम में मुख्यरूप से संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुसमी हरिश मिश्रा ,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी ,पार्षद छत्रपति प्रजापति , पंकज दुबे , ललित निकुंज , सुशिल दुबे, युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष सोनू अली , महासचिव सैफ अली ,बलेस्वर राम ,राशीद आलम ,विक्रम गुप्ता , व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।