प्रांतीय वॉच

राशन वितरण ब्यवस्था हेतु निगम आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

Share this
  • नोडल एवम प्रभारी  के साथ वेरिफिकेशन हेतु लगाए गए इंजीनियर्स को दिए गए निर्देश
आषीस जायसवाल/रायगढ : जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने राशन वितरण ब्यवस्था हेतु बनाये गए निगम के अधिकारी कर्मचारियों के टीम के साथ समीक्षा बैठक ली। नगर निगम द्वारा लॉकडाउन लगने के बाद मजदूर एवं जरूरतमंदों को सुखा राशन पैकेट वितरण ब्यवस्था बनाने हेतु निगम के अधिकारियों को नोडल एवम प्रभारी बनाये गए है यहाँ तक की राशन वितरण के सुपरविजन और वेरिफिकेशन के लिये वार्ड वाइस इंजीनियरो को भी लगाए गए हैं।वही नगर निगम द्वारा लगातार राशन वितरण किया जा रहा है जिसमे 30 से 35 पार्षदों ने अपने निधि से वार्डो में सुखा राशन देने सहमति दी है।जिन्हें निगम के कर्मचारियों द्वारा पैकेट बनाकर पार्षद के घर भेजा जा रहा है जहाँ वार्डवसियो को अपने वार्ड में ही राशन पैकेट प्राप्त हो रहे है।पार्षदो के द्वारा लगभग 7155 पैकेट की सूची दी गई है जिसमे 5200 पैकेट वितरित किये जा चुके है।कलेक्टर द्वारा सी एस आर मद से 10 लाख रु से शहर के उन जरूरतमंदो के लिये आरक्षित की है जो निराश्रित हैं लेबर कुली हैं स्टेशन के मजदूर हैं, किन्नर समुदाय हैं या कोई बाहर से आए हैं और उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है।आगामी ररूपरेखा के विषयों को लेकर आयुक्त ने समीक्षा की साथ ही समस्त प्रभारियों को सुचारू रूप से राशन वितरण के लिये निर्देशित किया।  नगर निगम आयुक्त ने बताया कि राशन वितरण व्यवस्था जैसा कि अभी 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है तो पिछले 45 दिनों से राशन व्यवस्था के लिए नगर निगम लगा हुआ है इसके लिए नोडल बनाए गए हैं राशन वितरण प्रभारी बनाए गए हैं और यहां तक कि राशन के वितरण की सुपरविजन एवं वेरिफिकेशन के लिए इंजीनियर को भी लगाए गए हैं राशन वितरण के लिये हमें  7155 की सूची पार्षदों से मिली थी जिसके अगेंस्ट हमने लगभग 5200 पैकेट वितरित कर दिए हैं यह लगभग हमारे वितरित राशन पैकेट हैं पार्षदों ने अपने यहां से और जितने भी उनके हितग्राही हैं जैसे किसी के 200 किसी के 300 को बांट दिया है वहां से हम वेरिफिकेशन लिस्ट मंगा रहे हैं जिसमें प्रत्येक पृष्ठ पर पार्षद द्वारा हस्ताक्षर किए गए होंगे, उनकी जानकारी हम अपने इंजीनियरो को दे रहे हैं जिनको हमने वार्ड का प्रभार दिया है वह जाकर उसमें कम से कम 50% वेरिफिकेशन कर रहे हैं और हितग्राही से पूछकर उसे वेरीफाई कर रहे हैं और उसका रिपोर्ट हमको दे रहे हैं इसके साथ-साथ कलेक्टर सर ने हमें 10 लाख की राशि सीएसआर मद से दी है यह उन लोगों के लिए आरक्षित है जो कि निराश्रित हैं लेबर कुली हैं स्टेशन के मजदूर हैं और इसके साथ साथ में किन्नर समुदाय हैं या कोई बाहर से आए हैं उनके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उन लोग हैं इसमें हमको लगभग 1000 लोग को हम और राशन दे सकते हैं इसके विरुद्ध हमने अभी तक लगभग 500 से अधिक लोगों को राशन वितरित किया है कलेक्टर सर ने आश्वस्त किया है कि फंड में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी साथ ही हमारे पार्षद और जिनको राशन की आवश्यकता है अपने निधि से और भी हमको संस्तुति दे रहे हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *