मुंगेली: लोरमी इलाके में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 5 जुआरियों के पास से 24 हजार 200 रुपये नकद समेत गाड़ी और मोबाइल फोन जब्त किया है. कांग्रेस का नेता सलमान अली लंबे समय से इलाके में जुआ खिलाने का काम कर रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. कांग्रेस नेता फरार बताया जा रहा है. लोरमी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की सलमान अली नाम का युवक लगातार इलाके में जुआ खिलाने का काम कर रहा है. युवक घूम-घूमकर रोज अलग-अलग जगहों में जुए का फड़ लगाकर जुआ खिलवाता था. सलमान कांग्रेस का नेता बताया जा रहा है. कुछ निश्चित ठिकाना नहीं होने की वजह से कार्रवाई करने में पुलिस तो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोरमी पुलिस ने एसआई आलोक सुबोध के नेतृत्व में टीम बनाकर भाटापारा इलाके में कॉलेज के पास जुआ खेल रहे युवकों के फड़ में छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके से 24 हजार 200 नकद रकम, 7 बाइक और 4 मोबाइल जब्त किया है. 5 आरोपी गिरफ्तार हुए है. जबकि पुलिस नें मौके से फरार 11 अन्य जुआरियों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध करके उनकी तलाश कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में अंधेरे का फायदा उठाकर कांग्रेस नेता सलमान अली भी मौके से फरार हो गया.
लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां
मुंगेली जिले के लोरमी में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों में नेता भी शामिल है. जिला अध्यक्ष का करीबी कांग्रेस का युवा नेता अपने क्षेत्र में लोगों को इकठ्ठा कर जुआ खिला रहा था. सलमान अली ढोलगी प्राथमिक स्कूल में कांग्रेस पार्टी से मनोनीत शाला विकास समिति का अध्यक्ष है.
लंबे समय से चल रहा अवैध खेल
लोरमी इलाके में लंबे समय से सलमान अली जुआ खिलाने का काम कर रहा है. दो बार पुलिस ने उसके फड़ में छापामार कार्रवाई की कोशिश भी की थी, लेकिन सूचना लिक हो जाने की वजह से पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी. इस बार पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जुआरियों के खिलाफ लोरमी थाना पुलिस की कार्रवाई होने के बाद उनके रिश्तेदारों और समर्थकों के फोन आते रहे, लेकिन लोरमी पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी.