- लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन पर 2000 जुर्माना
तापस सन्याल/रिसाली : निर्धारित समय के बाद रात 8 बजे तक किराना दुकान और समझाईश के बाद भी हर रोज मोबाइल व स्टेशनरी सामान बेचने पर रिसाली निगम के अधिकारियों ने 30 दिनों के लिए दोनों दुकान को सील कर दिया। वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों से 2000 भी जुर्माना वसूल किया गया। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के निर्देश पर निगम की टीम रिसाली, रूआबांधा, नेवई, स्टेशन मरोदा जैसे व्यवसायिक क्षेत्र में दबिश दे रही है। इस दौरान कृष्णा टाॅकिज रोड स्थित सिकंदर की एक्सल मोबाइल व स्टेशनरी समेत रात 8 बजे तक रिसाली में ओजस किराना दुकान खोले जाने पर दोनों दुकान को 30 दिनों के लिए सील किया गया। अधिकारियों ने दोनों दुकान संचालक को हिदायत दी थी कि वे निर्धारित दिन और सयम पर दुकान संचालित करे। इसके बाद भी दोनांे नियमों की अनदेखी कर रहे थे। कार्रवाई करने पहुंची टीम में राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक व पंकज भगत आदि शामिल थे।
शू कार्नर को कराया बंद
आजाद मार्केट में सुपेला निवासी फिरोज द्वारा जूता चप्पल दुकान लगाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिष्ठान को बंद कराया गया। दुकान में ग्राहकों की लंबी कतार व भीड़ थी। सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा फुटकर व्यापारियों को भी निर्धारित समय के बाद व्यापार न करने की हिदायत दी गई।