क्राइम वॉच

युवक ने लकड़ी की पटिया से पीट-पीट कर महिला की हत्या, खेत से सब्जियां तोड़कर घर जा रही महिला, दो युवक भी घायल

Share this

​​​​​​​धमतरी : शुक्रवार सुबह एक मानसिक रोगी युवक ने लकड़ी की पटिया से पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। हमले में दो युवक भी घायल हुए हैं। महिला अपने खेत से सब्जियां तोड़कर घर लौट रही थी। हमले के बाद युवक जंगल की ओर से भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आमाबहार गांव क्षेत्र निवासी युवक टेमन नेताम पुत्र जान सिंह नेताम मानसिक रूप से बीमार है। उसका करीब एक साल से उपचार चल रहा है। ऐसे में परिजन उसे घर में ही बांधकर रखते थे। बताया जा रहा है कि टेमन शुक्रवार को अचानक घर से हाथ में लकड़ी की पटिया लिए नग्न हालत में बाहर आ गया। उस समय स्थानीय महिला आयती बाई मरकाम (35) और दो युवक तुलसीराम व कामध्वज उधर से निकले। टेमन ने तीनों पर वार कर दिया। हमले से युवकों ने खुद को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन आयती बाई की पीट-पीटकर टेमन ने हत्या कर दी। इस दौरान टेमन को हमला करते देख कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका। घटना के बाद वह जंगल की ओर भाग निकला है। फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं टेमन की तलाश जारी है। पुलिस को अंदेशा है कि वह किसी और को भी निशाना बना सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *