- छत्तीसगढ़ में भाजपा का यदि एक कार्यकर्ता भी झूठे मामले में जेल गया तो जेल कम पड़ जाएंगी पर कार्यकर्ता कम नहीं होंगे : गिरधर गुप्ता
विकास अग्रवाल/खरसिया। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तब से छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठी एफ आई आर, भय, पक्षपात और जनता के साथ झूठे वादे कर विश्वासघात करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा जो कि इस समय केन्द्र मे विपक्ष की भूमिका में है उनके द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से दुष प्रचार करने हेतु देशविरोधी लिखित सामग्री/निर्देश जारी किए गए हैं जिसे टूल किट(गुप्त दस्तावेज) कहा जाता है । इस टूल किट में कोरोना वाइरस को इंडिया वाइरस कहने, कोविड को मोविड कहने,शमशान एवं जलती चिताओं की तस्वीरें वाइरल करने, कोरोना से दुःखद मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की खबरें प्रचारित करने, भारत द्वारा ख़रीदे वेंटिलेटर ख़राब हैं ऐसा दुष्प्रचारित करने जैसे देश की छवि ख़राब करने वाले निर्देश हैं। जोकि राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है और प्रजातंत्र में विपक्षी दल का विरोध करना स्वाभाविक है और विरोध करना भी चाहिए किंतु कांग्रेस के टूल किट से हमारे देश की छवि को नुक़सान पहुँचाने की संकीर्ण और गंदी राजनीति की जा रही है उसे पूरे विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही है उसका हम कड़ा विरोध करते हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ की यह लबरी और झूठी सरकार उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए इस झूठ को उजागर करने पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं प्रवक्ता संबित पात्रा एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के ऊपर झूठी एफआईआर करवाई जा रही है। जिसका भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता विरोध करता है और इस बात को कहने में रत्ती भर का भी डर नहीं है कि यदि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप में थोड़ा विश्वास है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कीजिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर किसी भी प्रकार का झूठा मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार करने से छत्तीसगढ़ की जेले बहुत कम पड़ जाएगी पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की संख्या कम नहीं होगी।