संतोष ठाकुर/तखतपुरl नगर पालिका उपाध्यक्ष वंदना बाला सिंह की सालगिरह पर लोगों ने शुभकामनाएं दी। अपने शुभचिंतकों को श्रीमती वंदना बाला सिंह ने कहा कि आप सभी की स्नेह, और आशीर्वाद के बदौलत ही मैं अपने दायित्व का निर्वहन कर पा रही हूं।आप सभी का इसी तरह सहयोग मिलता रहे।नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना बाला सिंह की सालगिरह पर सुबह से ही मोबाईल , व्हाट्सएप पर बधाई दी गई ।सभी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।
- ← पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले युवती और पुरुष
- मृत्युंजय दुबे भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता बने →