- रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों के धान को बर्बाद करने वाले सरकार को पाप लगेगा.. प्रदेश भर में कांग्रेसी लूट खसोट में लगे हुए हैं प्रशासन का इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं है.. आपको
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के महावीरगंज धान खरीदी केंद्र में मवेशियों द्वारा धान को खाये जाने के मामले में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत के धान को बर्बाद करने वाले सरकार को पाप लगेगा धान के उठाव के सम्बंध में उन्होंने सरकार को बदहाल बताते हुए पिछले दिनों उन्होंने एक ट्वीट भी किया था जिसमें मवेशी धान खरीदी केंद्रों में धान खाते हुए दिख रहे हैं.
यह तस्वीरें किसी गौशाला की नहीं है बल्कि बलरामपुर के धान खरीदी केंद्र की है..तस्वीरों में देखिए दर्जनों मवेशी धान खरीदी केंद्र में घुसकर अन्नदाताओं की मेहनत और किसानों के पसीने की कमाई से अपना पेट भर रहे हैं.. जी हां सही सुना आपने बलरामपुर के महावीरगंज धान खरीदी केंद्र से सामने आई इन तस्वीरों ने धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव ना होने की पोल तो पूरी तरह से खोल ही दी है.. वहीं खरीदी केंद्रों में किसानों से लिये गए धानों की सुरक्षा कितनी बेहतर तरीके से की जा रही है यह भी इन तस्वीरों से समझा जा सकता है.. तस्वीरें बयां कर रही है कि महावीरगंज धान खरीदी केंद्र में आलम यह है कि यहां धान चरने मवेशी घुस रहे हैं लेकिन इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं..सवाल तो यह उठता है कि खुले में यदि धान की खरीदी की गई है तो क्या इसकी सुरक्षा हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया है जो यह मवेशियों का चारागाह बना हुआ है.. खैर इन सभी मामलो को लेकर बीजेपी के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने ट्वीट करके सरकार की बदहाली बताई और मीडिया से बातचीत करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों के धान को बर्बाद करने वाले सरकार को पाप लगेगा.. प्रदेश भर में कांग्रेसी लूट खसोट में लगे हुए हैं प्रशासन का इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं है.. आपको बता दें जिले में अधिकतर धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव समय पर नहीं हुआ है और अभी तक धान खुले में पड़े भीग कर सड़ रहे है।