पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : को विधानसभा क्षेत्र कसडोल के विकासखंड पलारी ,अंतर्गत नगर पंचायत पलारी के सभा कक्ष में,कोडिड 19 संक्रमण एवं उपचार के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यो के प्रगति के संबंध में सांसद गुहाराम अजगळे को अधिकारियों ने प्रत्यक्ष बैठक में भाग लेकर अवगत कराया, जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण रोकथाम और उपचार हेतु किये जा रहे कार्यो की सांसद महोदय ने प्रसंशा किये, एवं कुछ आवश्यक सुझाव दिए, नगर पंचायत अध्यक्ष, SDM महोदय, Ceo.bmo. cmo.एवं अन्य अधिकारी गण और नंदराम वर्मा एवं सेवक वर्मा उपस्थित रहे। वहीं अजगले ने जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में कलेक्टर सुनील कुमारजैन के निवास में मुलाकात कर कोरोना संक्रमण एवं उसके रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी लिये।श्री जैन ने आने वाले समय की तैयारी से भी सांसद जी को अवगत कराया। सांसद अजगले के साथ राम खुबवानी और मनोज बिरानी सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सांसद गुहाराम अजगले ने कोरोना संक्रमण एवं रोकथाम संबंधी जानकारी अधिकारियों से ली
