रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI पद के लिए फिटलिस्ट जारी की गई है। 185 ASI से SI पद के लिए फिटलिस्ट जारी की गई है। रायपुर जिले में पदस्थ 35 ASI, SI बनने से वंचित हो गए हैं। ACR नहीं पहुंचने से ASI बनने से वंचित हुए हैं। कई वंचित ASI इसी साल हो रिटायर हो रहे हैं।
- ← रायपुर की कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां काबू पाने में जुटीं, दुर्ग जिले से भी बुलानी पड़ी मदद
- ब्लैक फंगस से महिला की मौत, छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रहे मामले →