रायपुर : रायपुर में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। भनपुरी इलाके की एक कैमिकल फैक्टरी में जबरदस्त आग लग गई। फैक्टरी के अंदर का करीब 1 हजार स्कवायर फीट में रखा कच्चा माल जल उठा। आग इतनी भयावह है कि रायपुर से फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहले मौके पर पहुंची। स्थिति नहीं संभली तो दुर्ग जिले से भी फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर मदद करने पहुंची। अब रायपुर के एयरपोर्ट से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी जा रही हैं। खमतराई पुलिस के मुताबिक इस वक्त मौके पर 10 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
फायर फाइटर टीम के लोग पानी की तेज बौछार से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ हिस्सों में कैमिकल की आग पर फोम स्प्रे किया जा रहा है। खमतराई थाने की टीम मौके पर आग की खबर पाकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, इन सभी को यहां से खदेड़ा गया। फिलहाल रेस्क्यू में कितना वक्त लगेगा, ये साफ नहीं हो सका है।
धधकने लगा कैमिकल
कोलंबिया कैमिकल नाम के इस प्लांट में पेंट, ऑयल जैसे कैमिकल्स के प्रोडक्शन का काम होता है। जब फायर टीम ने गेट खोला तो धधकता हुआ कैमिकल बाहर आ गया। इसमें लावा जैसी उछाल दिख रही थी। गर्म कैमिकल के चारों तरफ फैलने की वजह से अंदर की तरफ जाकर आग बुझाने में रेस्क्यू टीम को भी दिक्कत हो रही है।