भिलाई। ब्लैक फंगस से एक और मौत हो गई है। भिलाई के नेहरू नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की ब्लैक फंगस से मौत हो गई है। ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था । इससे पहले दुर्ग में ब्लैक फंगस से एक युवक की मौत हुई थी। ब्लैक फंगस का मामला सामने आने के बाद 13 मई को छत्तीसगढ़ में पहली मौत हुई थी।। भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था ।
- ← छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI से SI पद के लिए फिटलिस्ट जारी, इस साल रिटायर होने वाले कई ASI इस वजह से रह गए वंचित, देखें लिस्ट
- युवक ने लकड़ी की पटिया से पीट-पीट कर महिला की हत्या, खेत से सब्जियां तोड़कर घर जा रही महिला, दो युवक भी घायल →