प्रांतीय वॉच

राज्य सरकार के राष्ट्रविरोधी कृत्य के खिलाफ राजिम में भाजपा ने दिया एक दिवसीय धरना

Share this

यामिनि चंद्राकर/छुरा : कांग्रेस के राष्ट्रविरोधी कृत्य टूल किट के उजागर होने के बाद छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुवे लोकतंत्र की हत्या और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराये जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी भाजपा के निर्देश पर पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय ने अपने सहयोगियों के साथ अपने निवास के आगे धरना प्रदर्शन किया। धरने के सम्बंध में चर्चा करते हुवे श्री उपाध्याय ने बताया कि भारत की आजादी के पूर्व और पश्चात भी आज पर्यंत तक सत्ता की प्राप्ति के लिए केवल विभिन्न प्रकार से षड्यंत्र कर भारत की एकता और अखंडता को बर्बाद करने का घृणित कार्य लगातार किया जाता रहा है। वर्तमान में एक तरफ देश कोरोना की भयावहता से जूझ रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस जनमानस में भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है, भयभीत कर रही ताकि देश की शांति व्यवस्था गड़बड़ा जाये। कोरोना की विपरीत परिस्थियों को देश के सभी राजनैतिक दलों को एकजुट होकर समस्यायों से निपटने की आवश्यकता है लेकिन राहुल और सोनिया के नेतृव में कांग्रेस स्वार्थसिद्धि में लगी हुई है। टूलकिट में अंकित दिशानिर्देश और कांग्रेस के आला नेताओ के बयानों तथा कार्यो से स्पष्ट है कि तथाकथित राष्ट्रविरोधी टूलकिट कांग्रेस द्वारा ही निर्धारित किया है। उक्त टूल किट के उजागर होने के बाद भूपेश बघेल अपने दामन को बचाने उल्टे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंग के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही करवा रहे है। भूपेश बघेल की अराजकपूर्ण तानाशाही नही चलने दिया जायेगा। प्रदेश के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार है और लोकतंत्र की खिलाफ होने वाले हर गलत फैसलों का विरोध करेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *