- कांग्रेस देश का हित नहीं चाहती : स्निग्धा शर्मा
महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा/राजिम : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर भूपेश सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मंडल पाण्डुका के समस्त कार्यकर्ताओ ने समस्त बुथों पर अपने घर के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती स्निग्धाशर्मा ने धरना प्रदर्शन में कहा कि कांग्रेस देश का हित नहीं चाहती इसलिये देश की एकता, अखंडता एवं गोपनीयता को विश्व पटल पर रखकर देश का नुकसान करने पर तुली रहती है ।
इन्हीं सब बातों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उजागर किया है जिसके कारण भूपेश सरकार डॉ रमन सिंह के खिलाफ fir दर्ज कराई है ।
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाण्डुका के एक एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल से कहती है कि भूपेश बघेल हमें भी गिरफ्तार करो हम सब डॉ रमन सिंह के साथ हैं ।