पुलस्त शर्मा/मैनपुर: भारत के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनो ने स्व राजीव गांधी को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के मार्ग पर चलने संकल्प लिया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि जांगड़ा हेमंत कुमार नेताम ने कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी आदिवासी कमार जनजाति के लोगो से बेहद लगाव था और वे हमेशा इनके विकास और उत्थान के बारे मे सोचते थे आज उनकी याद में प्रदेश के दुलरवा और यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी की अगुवाई हमारी प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ कर दिया है जो वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकालिन स्थिति में भी किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। इस दौरान प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि हेमंत कुमार नेताम, भानुप्रताप सिन्हा, गौतम यादव, नैनसिंह नेताम, सतविरा यादव, दुलार सिंह नेताम, लवन सिंह जगत, लखीधर सिन्हा, पदुराम नेताम, तारासिंह नागेश, ताराचंद यादव, मनबोध नेताम, दुर्योधन यादव व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
जांगड़ा मे राजीव गांधी पुण्यतिथि पर याद किये गये भारत रत्न स्व राजीव गांधी
