अक्कू रिजवी/कांकेर : यादव समाज कांकेर ने आज शहीद रामकुमार यादव जी को उनके पुण्यतिथि पर झुनियापारा कांकेर मे बने शहीद स्मारक पर उनके परिवारजनो के साथ रामकुमार यादव के स्मारक पर दिया जलाकर एवं फूलमाला पहनाकर उनके बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित किया और शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या विद्यालय कांकेर मे उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की इस श्रद्धाजंलि कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से से रामकुमार यादव के परिवारजन उनके पिता शिवलाल यादव , माताजी जैनबत्ती यादव उनके बच्चे वंसिका यादव , वैभव यादव, भाई रामस्वरूप यादव एवं समाज से कांकेर शहर अध्यक्ष गिरधर यादव , कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, मिथला यादव , भावना यादव, विशाखा यादव , धनेश यादव, हेमन्त यादव , राजेश्वर यादव, विजय यादव, बंटी यादव , व स्कुल के कर्मचारी दिनेश ठाकुर , सोनवाराम वट्टी उपस्थिति थे!!!
शहीद रामकुमार यादव को उनके पुण्यतिथि पर यादव समाज ने दी श्रद्धांजलि
