- बिजली की समस्या से जल्द निजात दिलाने किया निवेदन
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति से सभी लोग त्रस्त हैं। जिले में तापमान 40 डिग्री पार कर रहा है । ऐसे में बिजली की समस्या लोगों को आंदोलित कर रही है । एक ओर जहां आम जनता लगातार बिजली गुल होने की समस्या को लेकर परेशान हैं , वहीं कांकेर के बहुत से मरीज़ अभी कोविड काल में हाॅस्पिटल या होम आईसोलेशन में हैं , जिन्हें बिजली ना होने से बहुत ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है । उनके स्वास्थ्य के साथ यह खिलवाड़ है । बिजली विभाग द्वारा कभी पुराने जर्जर तार बदलने के नाम पर तो कभी सब स्टेशन में मेंटनेंस के नाम पर भी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। जिसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। सबसे बड़ी समस्या तो पेयजल की हो जाती है क्योंकि शहर में ओवरहेड टंकियों से वाटर सप्लाई है , जहां पानी चढ़ाने के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है । जब मोटर पम्प ही नहीं चलेगा तो नलों से पानी कहां से आएगा ? जब पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा तो गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने का पानी कहां से प्राप्त होगा ?आने वाले दिनों में मौसम विभाग की सूचना के अनुसार गर्मी और बढ़ने वाली है। नौतपा भी करीब है । इसका अर्थ स्पष्ट है कि कांकेर वासियों की समस्या भी और बढ़ने वाली है । दिन में लॉकडाउन के कारण लोग घरों से निकल नहीं पाते लेकिन रात में जब बिजली बंद हो जाती है तो मजबूरन उन्हें घरों से निकलकर सड़कों पर टहलना पड़ जाता है, जो वर्तमान नियमों के अनुसार ग़लत है लेकिन जनता की मजबूरी का कारण स्पष्ट रूप से बिजली विभाग ही है..।।