प्रांतीय वॉच

दर्रीपारा के कमार परिवार को मिला सहायता राशि कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने पीड़ित परिवार को आवास दिलाने अधिकारियो को दिया निर्देश

Share this
  • पीड़ित कमार परिवार ने जताया शासन प्रशासन के प्रति आभार

यामिनि चंद्राकर/छुरा : गरियाबंद जिले के ग्राम दर्रीपारा में 15 दिन पहले एक कमार परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया था कमार परिवार जिस झोपड़ी में निवास कर रहे थे उस झोपड़ी में आग लग जाने के चलते कमार परिवार बेघर होकर गांव के एक पेड़ के नीचे जिंदगी गुजारने मजबूर थे। जिसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को मिलते ही मीडिया कर्मियों ने इस मामले को अपने अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया।समाचार प्रकाशन के बाद बात जिला प्रशासन तक पहुचा मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने पीड़ित कमार परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश जारी किया साथ ही घर मे आग लगने के कारण बेघर हुए कमार परिवार के लिए आवास का स्वीकृति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द घर बनाकर कमार परिवार को देने का आदेश सम्बंधित विभाग को दिये। उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजाति कमार चैतराम उसकी पत्नी समारी बाई और उनका 02 वर्ष का बच्चा जिस झोपड़ी में रह रहे थे वह मकान जल गया था जिसके चलते कमार परिवार गांव में एक पेड़ के नीचे जीवन बिताने मजबूर थे जिसकी सुध न ही ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ले रहे थे न ही जिला के कमार परियोजना के अधिकारी समाचार प्रकाशन के बाद जिला के कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़ित कमार परिवार को आर्थिक मदद के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किये। मामले पर एस डी एम राजस्व गरियाबंद भूपेंद्र साहू,के मार्गदर्शन में तहसीलदार गरियाबंद ओमप्रकाश वर्मा ने प्रावधानों के अनुसार राहत राशि 14,800 चौदह हजार आठ सौ रुपये स्वीकृत प्रदान किया जिसे 19/04/2021 को नायब तहसीलदार गरियाबंद वसीम सिद्धकी द्वारा पीड़ित कमार परिवार के मुखिया चैतराम कमार को नगद प्रदान किया गया साथ ही पीड़ित कमार को बताया गया कि जिले के कलेक्टर महोदय द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारियो उनके लिए आवास स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए गए है।चैतराम कमार को जिला प्रशासन द्वारा राहत राशि मिलने पर व उनका मकान जल्द स्वीकृति के आश्वासन मिलने पर पीड़ित कमार परिवार ने शासन प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *