प्रांतीय वॉच

मैनपुर देहारगुड़ा के जंगलो मे गजराज की आमद, लोगो मे मची अफरा तफरी और दहशत

Share this
  • मैनपुर के नजदीक पुनः पहुंचा 15 हाथियो का दल वन विभाग द्वारा लोगो को किया जा रहा सतर्क

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर के नजदीक देहारगुड़ा जंगल में 15 हाथियों का दल पुनः पहुंच चुका है जिसे लेकर क्षेत्र के लोगो मे भारी दहशत देखने को मिल रही है, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सीमावर्ती क्षेत्र में विचरण कर रहे 15 हाथियों के दल ने आज गुरूवार को मैनपुर परिक्षेत्र के धोबीपारा, लुठापारा, लेड़ीबहार, छिन्दौला, सिंहार ग्राम के आसपास किसानो की फसलो को रौंदते हुए देहारगुड़ा जंगल कक्ष क्रमांक 891 मे डेरा जमाये हुए है। हाथियों का दल सोंढुर नगरी धमतरी जिले के जंगलो से होकर कामेपूर मोहदा होते हुए मैनपुर वन परिक्षेत्र में दाखिल हुआ है एवं मैनपुर मुख्यालय क्षेत्र के नजदीक पहुंचने से वन विभाग द्वारा हाथी विचरण क्षेत्र के ग्रामो में लगातार मुनादी कराते हुए शतर्क व सावधान रहने अपील किया जा रहा है । शुक्रवार को ग्राम फरसरा, लुठापारा के पैरी नदी मे सुबह हाथियो का दल अटखेलियां कर रहे थे जिन्हे ग्रामीणो ने देख वन विभाग को तुरंत सूचित किया पश्चात वन विभाग एसडीओं राजेन्द्र सोरी वन अमला एवं गज दल के साथ मौके पर पहुंच वस्तुस्थिति की जानकारी भी लिया एवं हाथियों द्वारा फसल रौंदे जाने की जानकारी पर प्रभावित किसानो का मुआवजा प्रकरण तैयार करने निर्देश जारी किया है। वन प्रशासन लगातार लोगो की जान माल की सुरक्षा को लेकर सक्रिय नजर आ रहे है और तो और वन परिक्षेत्र मैनपुर के वन अफसर व अमला हाथियो के पल पल की खबर रखने हाथियो के झुंड के पीछे दुरियां बनाकर चल रहे है, आज सुबह मैनपुर से 10 किलोमीटर दूर फरसरा के बोदेला कच्छार मे हाथियो का जमघट लगा था वन परिक्षेत्र मैनपुर के कक्ष क्रमांक 891 व 892 मे हाथियो के दल ठहरे हुए है और जिस जिस गांव को पार कर हाथियो का दल गुजरा उन ग्रामो व रास्तो मे हाथियो के मल व पैर के निशान को आसानी से देखा जा सकता है, हाथियो का दल किसानो के फसलो को रौंदते हुए पेड़ पौधो को नुकसान पहुंचाते आगे बड रहा है, आज शुक्रवार को मैनपुर मुख्यालय से महज 5 से 10 किलोमीटर की दूरी देहारगुड़ा जंगल के समीप हाथियो के दल पहुंचने की जानकारी लगते ही एसडीओं राजेन्द्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन अमला लगातार हाथियो वाले जंगल क्षेत्र मे डटे रहे और उनके हर गतिविधियो पर नजर बनाये रखे है, विकासखण्ड मैनपुर मे जंगली दतैल हाथियो की आमद हो गई है, मुख्यालय मैनपुर से महज 5 किलोमीटर दूर मैनपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देहारगुड़ा दबनई, जिड़ार से सटे हुए जंगल के कक्ष क्रमांक 891 व 892 में पहाड़ी जंगल ईलाके मे हाथियों के रात्रि विश्राम करने की जानकारी विभाग द्वारा मिल रही है।
क्या कहते है अधिकारी –
वन विभाग के एसडीओं राजेन्द्र सोरी ने बताया कि 15 हाथियों का दल धमतरी जिले के जंगल से होते हुए मोंहदा कामेपूर से मैनपुर वन परिक्षेत्र के जंगल में दाखिल हुए है जो लुठापारा, फरसरा होते हुए देहारगुड़ा जंगल कक्ष क्रमांक 891 में पहाड़ी मे डेरा जमाये हुए है उन्होने बताया हाथियो के दल आने से धोबीपारा, लुठापारा, लेड़ीबहार, छिन्दौला, सिंहार जाड़ापदर, जिड़ार, बु़ड़ार, चिहरापारा, चलकीपारा, धारपानी, सिंहार, फरसरा, छिन्दौला, रामपारा आदि ग्रामो मे मुनादी करा कर लोगो को जंगल नहीं जाने और हाथियो वाले जंगल नहीं जाने का अपील किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *