प्रांतीय वॉच

सेन्ट जॉनस इंग्लिश मीडियम स्कूल छुरा का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा

Share this

यामिनि चंद्राकर/छुरा : छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा इस वर्ष कोविड 19 के कारण आंतरिक मूल्यांकन और असाइनमेंट के आधार पर हाई स्कूल का आज परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । छुरा नगर में 17 वर्षो से संचालित सेन्ट जॉनस इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा। दसवीं की छात्रा कुमारी मोनाली साहू पिता श्री नरोत्तम साहू ने 96.33 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान , कुमारी पलक साहू पिता श्री मयाराम साहू व साक्षी साहू 95.83 से द्वितीय स्थान एवं ईशा पटेल पिता श्री प्रहलाद पटेल 95.67 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम नाम रौशन किया। उनकी सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक श्री शैजू जेकब , प्राचार्य श्रीमती बिन्दु जॉर्ज जेकब शिक्षक श्री लोवित रत्नाकर,रमेश नायक, घनश्याम सिन्हा, टेकराज डडसेना, लोकनाथ क्षत्रिया, चंद्रहास सोनकर,श्रीमती प्रियंका जैन, श्रीमती कीर्ति यादव ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी है। वही छात्राओं ने अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता और सभी शिक्षको को धन्यवाद दिया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *