प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री ने की कोविड से निपटने में जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा

Share this
  • कलेक्टर शामिल हुए प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में

कमलेश मिश्रा/मुंडा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार सहित देश के 11 राज्यों के 60 कलेक्टरों की बैठक लेकर कोविड की खिलाफ लड़ाई एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विगत एक सौ साल में आई यह सबसे बड़ी आपदा है। कलेक्टर्स इस लड़ाई के सबसे बड़े योद्धा हैं। प्रधानमंत्री ने बलौदाबाजार जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए जिला प्रशासन के अभिनव प्रयासों की प्रशंसा की है।
कलेक्टर सुनील जैन ने कोरोना के क्षेत्र में जिले में हुए अब तक के प्रयासों एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में 20 अप्रैल को पॉजीटिविटी रेट 42 प्रतिशत हो गई थी, जिसे अथक प्रयासों के बाद 11 प्रतिशत के लगभग लाया गया है। जिला स्तर पर 1 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल और विकासखण्ड स्तर पर 8 शासकीय कोविड केयर सेंटर है इसके साथ ही 6 निजी कोविड हॉस्पिटल उपलब्ध है। जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में 500 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से खोला गया है। जिसमे 380 सामान्य एवं 120 ऑक्सीजन बिस्तर शामिल है। उन्होंने आगे बताया की अप्रैल माह में मृत्यु दर 0.76 प्रतिशत था जो घटकर गत सप्ताह 0.30 प्रतिशत हो गया है।माह जुलाई से आज तक 445 मृत्यु हुई है जिसमें 321 पुरूष एवं 124 महिला शामिल है कलेक्टर ने कहा कि अब तक जिले में कुल 2 लाख 14 हजार 689 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाया जा चुका है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर के 8834, फ्रंटलाइन 5378, 45 वर्ष से अधिक 1लाख 77 हजार 136 एवं 18 वर्ष से अधिक 23,346 व्यक्ति शामिल है। जिसमें से द्वितीय डोज 28,518 लोगों को लग चुकी है। जिलें में प्रतिदिन 2000 टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में 126 प्रतिशत टेस्टिंग प्रतिदिन की जा रही है। अब तक 4 लाख 35 हजार 473 सेंपल एकत्र किए गए है। कुल संक्रमित मरीजों की सँख्या 39,490 एवं रिकवर्ड मरीज की संख्या 34,365 है। इस तरह आज जिले में रिकवरी प्रतिशत 87% दर्ज की गयी है। आज की स्थिती में कुल एक्टिव केस 4680 है। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर गठित ग्राम निगरानी समिति एवं गावों में पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था के बारे में बतायी गयी है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की, सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी भी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *