देश दुनिया वॉच

COVID-19 के दौर में लापरवाही: मेडिकल स्‍टाफ को भेज दिए इस्तेमाल किए कंडोम और ग्लव्स

Share this

शिमला : कोरोना  महामारी के कारण देश और प्रदेश सहित पूरा विश्व जूझ रहा है. मेडिकल स्टाफ दिन-रात कार्य कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) को किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, इसका अंदाजा इस मामले से लगाया जा सकता है. जिला शिमला के कुमारसैन उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ब्लॉक के लिए इस्तेमाल और खून लगे कटे-फटे ग्लब्ज की सप्लाई भेज दी. इतना ही नहीं इस्तेमाल कंडोम भी सप्लाई के सामान में पाए गए हैं. ऐसे में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कई सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मामला मेडिकल ब्लॉक कुमारसैन में मेडिकल स्टाफ के इस्तेमाल होने वाले सामान में आपत्तिजनक वस्तुएं पाई गईं. ऐसी सप्लाई करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी है. फिलहाल, मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *