देश दुनिया वॉच

भारत की बात दुनिया तक पहुंचाएगी सरकार, शुरू करेगी इंटरनेशनल टीवी चैनल

Share this

इंटरनेशनल चैनल लॉन्च कराने की योजना तैयार
नकारात्मक और भ्रामक खबरों का करेगा पर्दाफाश
काफी पहले से अटका पड़ा था प्रोजेक्ट

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article-370) हटाने से लेकर सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) और किसान आंदोलन तक के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया की आलोचना का शिकार हो चुकी केंद्र सरकार अब इससे निपटने के लिए नई तरकीब के साथ आई है. नेशनल ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती ने हाल ही में एक सलाहकार के लिए टेंडर निकाला है, जो कि सरकार की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी वाला चैनल लॉन्च कराने की योजना तैयार करेगा. इस इंटरनेशन चैनल (International TV Channel) का काम भारत की छवि को दुनिया को सामने रखने की होगी.

सरकार ने ये कदम कोविड की दूसरी लहर के दौरान कई बड़े अंतराराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों द्वारा भारत के बारे में नकारात्मक और भ्रामक खबरें प्रकाशिक करने के बाद उठाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूरदर्शन ने पिछले हफ्ते डीडी इंटरनेशनल के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जारी किया, जिसमें निजी कंपनियों से नए चैनल के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का मसौदा तैयार करने के लिए टिप्पणियां मांगी गईं. परियोजनाओं पर अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों/मीडिया घरानों को सलाह देने के अनुभव के साथ प्रतिष्ठित वैश्विक सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित की गईं.

प्रसार भारती के अफसरों के मुताबिक, यह टेंडर अचानक से ही नहीं निकाला गया है, बल्कि इसे लेकर काफी समय से विचार चल रहा था. प्रसार भारती में एक दशक से भी ज्यादा समय से काम करने वाले एक अधिकारी ने तो यहां तक कहा है कि यह आइडिया पिछले करीब 10 सालों से था, लेकिन हर बार प्रसार भारती में नेतृत्व बदलने के साथ इस पर थोड़ा ही काम हो पाया. बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय चैनल की लॉन्चिंग से पहले इसकी सलाहकार सेवा के लिए 13 मई को एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EOI) निकाला गया था.

प्रसार भारती के सीईओ एस. एस. वेम्पति ने कहा कि इस तरह की एक परियोजना पिछले कुछ समय से चल रही थी. उन्होंने कहा, “दूरदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति स्थापित करना लंबे समय से लंबित रणनीतिक उद्देश्य रहा है. प्रसार भारती बोर्ड ने अपनी पिछली बैठक (मार्च) में एक उपयुक्त रणनीति सलाहकार को शामिल करके इसके लिए एक परियोजना रोडमैप विकसित करने की अनुमति दी थी. यह ईओआई उसी दिशा में एक कदम है.’ डीडी इंटरनेशनल के तहत वैश्विक स्तर पर ब्यूरो स्थापित किए जाएंगे जिनकी वर्ल्ड सर्विस स्ट्रीमिंग चौबीसों घंटे होंगी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *