सन्नी खान/बालोद : कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। कलेक्टर ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष बचे व्यक्तियों का इस माह के अंत तक कोविड-19 का शतप्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोरोना जाॅच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला कोविड अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटरों में भर्ती मरीजों की जानकारी ली और कहा कि सभी भर्ती मरीजों को समय पर दवाईयाॅ उपलब्ध हो। उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद में स्थापित किए जा रहे आरटीपीसीआर लैब की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश कुमार चन्द्राकर, कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे.पी. मेश्राम, सिविल सर्जन डाॅ. एस.एस.देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नगर पालिका दल्लीराजहरा और नगर पंचायत चिखलाकसा के गौठान का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-01 स्थित एसएलआरएम गौठान और नगर पंचायत चिखलाकसा के के वार्ड क्रमांक-10 स्थित गौठान का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ गोबर खरीदी केन्द्र का अवलोकन किया तथा खरीदे गए गोबर से बनाए गए वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली। उन्होंने वहाॅ अतिशेष गोबर का आर्गेनिक मेन्योर (सामान्य गोबर खाद) बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री ऋषिकेश तिवारी, तहसीलदार श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू, नगर पंचायत चिखलाकसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री आर.एल.सोनी सहित नगरीय निकाय के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।