प्रांतीय वॉच

सिलंगेर घटना को वस्तुस्थिति जानने सीपीआई संभागीय प्रतिनिधि मण्डल जायेगी : सचिव रामा सोड़ी

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा! सिलंगेर सीमा में स्थापित पुलिस कैम्प को हटाने के लिए हजारों ग्रामीण शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। निहत्ये ग्रामीणो पर गोलीबारी कर तीन ग्रामीण की हत्या की गयी हैं। कई आदिवासी ग्रामीण घायल हैं। प्रजातंत्र में विरोध का हर नागरिक को अधिकार है।
वैश्विक महामारी को रोकने लाकडाऊन के दौरान सरकार व्दारा कैम्प खोलना गलत हैं। साथ ही पांचवी अनुसूची क्षेत्र में पेशा कानून के मुताबिक वहा आदिवासी के सहमति के बिना कैम्प खोलना गैर कानूनी है। सरकार – प्रशासन स्वयं गैर कानूनी कार्य कर रही है। शांतिपूर्ण धरने पर बैठे आदिवासियों पर गोली चला कर नरसंहार कर रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा यह नरसंहार की घोर निन्दा करता है। हत्या में शामिल फोर्स पर हत्या का जुर्म कायम कर कार्यवाही की जाय। बस्तर सम्भाग के अन्दर बिना ग्राम सभा व सहमति के स्थापित सभी कैम्प हटाया जाय। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार सत्ता में आने के पूर्व वादा किया किया था, कि निर्दोष आदिवासियों को जो नक्सली के नाम फर्जी मामले में फंसे हैं उन्हें जेल से निःशर्त रिहा करने नये कैम्प स्थापित नहीं करेंगे कि वादा किया था। सरकार में आकर ढाई साल पूरा हो गया वादा तो पूरा नहीं किया लगातार निर्दोष आदिवासियों की हत्या व जेल भेज रही है। सरकार अपनी वादा पूरा नहीं करना चाहती। शांति पूर्ण समाधान को अवरुध करने की नियत से से नये कैम्प खोलकर तनाव पैदा कर रही है।
बस्तर के आदिवासियों को नरसंहार कर समाप्त कर इस बस्तर की जल, जंगल, जमीन, को बड़ी कम्पनियो के हवाले करना चाहती हैं। अब समय आ गया है, पूरे बस्तर वासियों को एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए लोकतांत्रिक संघर्ष करना चाहिए।
सिलंगेंर घटना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए सीपीआई जिला सचिव रामा सोड़ी ने सम्भागीय कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल की टीम घोषणा करते कहा कि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीपीआई बस्तर संभागीय संयोजक – मनीष कुंजाम के नेतृत्व में सीपीआई के प्रतिनिधि भीमसेन मंडावी जिला सचिव दन्तेवाड़ा, कमलेश झाड़ी जिला सचिव बीजापुर, रामूराम मौर्य जिला सचिव बस्तर , तिलक पांडे जिला सचिव कोंडागांव ,रामा सोड़ी जिला सचिव सुकमा , के. साजी एस के एम एस अध्यक्ष किरन्दुल दन्तेवाड़ा, मंगल कश्यप पूर्व सचिव बस्तर जगदलपुर, गंगाराम नाग जिला सहसचिव सुकमा ,श्रीमती मंजु कवासी महिला फेडरेशन उपाध्यक्ष जिला सुकमा ,महेश कुंजाम प्रदेश अध्यक्ष एआईएसएफ जिला सुकमा , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी संभागीय कमेटी की ओर से प्रतिनिधि मण्डल सिलंगेर गोली काण्ड की वस्तुस्थिति जानने हेतू दिनांक 22/05/2021 को जायेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *