प्रांतीय वॉच

कांग्रेसियों ने लखनपुर थाने में बीजेपी नेताओं के खिलाफ दर्ज कराया एफ आई आर

Share this

जानिसार अख्तर/लखनपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के तत्वाधान में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा 20 मई दिन गुरुवार को लखनपुर थाने में भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ,बी एल संतोष ,स्मृति ईरानी जी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अनुसंधान विभाग जाली लेटर हेड में फ़र्जी फेक न्यूज़ साजा कर देश मे सम्प्रदायिक हिंसा फैलाने के प्रयास के लिए FIR दर्ज कराया गया। इस संबंध में लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता व कांग्रेस प्रदेश सदस्य विक्रमादित्य सिंह देव ने कहां की कोरोना महामारी के दौर में बीजेपी अपनी असफलता अपनी नाकामियों को छुपाने तथा कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने साजिश की जा रही है जिसका हम विरोध करते हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, AIPC समन्वयक रणविजय सिंह देव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र पांडेय, शशि पांडेय, सराफत अली, पार्षद रमेश जयसवाल,दिनेश तायल, सुजीत गुप्ता, मोजिब खान, मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, पार्षद अमित बारी, आईटी सेल कांग्रेस मक़सूद हुसैन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *