प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय स्तर के पदक प्राप्त स्कूली खिलाड़ियों को कलेक्टर ने चेक प्रदान कर किया सम्मानित : आबिद खान

Share this
  • कलेक्टर द्वारा 278000 दो लाख अठहत्तर हजार का चेक भी वितरण किया गया

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज कांकेर जिले के स्कूली छात्र – छात्राओं को, जिन्होंने वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को चेक प्रदान करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर कांकेर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताईओं में भी चयनित होकर राज्य व देश का मान बढ़ाने आशीर्वाद दी। कलेक्टर के हाथों सम्मानित होने पर कांकेर जिले के खिलाड़ी गदगद थे। 64 वीं एवं 65 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में – कु. योगिता मरकाम फुटबॉल, अमृत कुमार, हवन देव, दीपक कुमार तथा सुखचैन – खो-खो, आकाश राना – टेनिस क्रिकेट, कु. साक्षी नेताम, हर्ष जैन, नेहा जुर्री, नीलकृष्णा माला, शेखर पटेल, भूमिज ठाकुर, नेलसा, साक्षी भुआर्य – योगमुंडो, कु. दीपिका नेताम – कबड्डी, आज उपस्थित थे।कांकेर कलेक्ट्रेट में कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करते हुए इन खिलाड़ियों के साथ जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग संजय जैन, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद खान, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक कमल यदु, सुनील ठाकुर, भूषण शर्मा आदि उपस्थित थे।कांकेर जिले के शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पांडे ने इन समस्त खिलाड़ियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *