दिलहरण चंद्रा/जैजैपुर : कोरोना काल में भी जैजैपुर क्षेत्र के लोग योद्धा की तरह काम कर रहे हैं। वे अपनी सुध-बुध खोकर दूसरों की सेवा मे जुटे हैं। साथ ही ये लोग अपना दायित्व और मानव धर्म निभाने में जुटे हैं। इन दिनों नगर के दानवीर जो संकट के इस दौर में सिपाही की तरह खड़े हैं और कोविड़ सेंटर में यथाशक्ति सहयोग कर रहे है। आज चंद्रा समाज युवा समिति जैजैपुर की ओर से ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल चंद्रा द्वारा कोविड सेंटर मे किया गया सहयोग जैजैपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुचकुलिया में बने एक मात्र कोविड सेंटर में पहुंचकर के वहां के स्टॉप को मास्क और डेटॉल साबुन वितरण किया गया एवं वहां पर उपस्थित सभी मरीजों को बांटने के लिए स्टाफ को दिया गया ताकि उन लोगों को भी सुरक्षित रख सके इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल चंद्रा और संजय चंद्रा ,राहुल चंद्रा,अमरनाथ चंद्रा उपस्थित थे।।
चंद्रा समाज युवा समिति के ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिल चंद्रा द्वारा किया गया कोविड सेंटर में सहयोग
