समैया पागे/बीजापुर : लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण 20 मई को बीजापुर नगर के 3 दुकानों को 7 दिवस के लिए सील कर दिया गया। इस बारे में सीएमओ पवन मेरिया ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल द्वारा 15 मई को जारी आदेश के तहत शर्तों के अधीन आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के दुकानों के खुलने हेतु दिवस निर्धारित किया गया है। जिसके तहत किराना, ऑटो पार्टस एवं मेकेनिक दुकान हेतु सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार का दिन निर्धारित है। लेकिन 20 मई गुरूवार को जायसवाल किराना स्टोर्स, आयुष प्रोव्हीजन स्टोर्स एवं चांडक किराना स्टोर्स के दुकान संचालकों द्वारा दुकान खोलकर सामान विक्रय किया जा रहा था। इस दौरान राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका के अमले द्वारा उक्त दुकानों में जाकर सभी 3 दुकानों को 7 दिवस के लिए सील कर दिया गया। वहीं इन दुकान संचालकों को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी गयी।
लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण 3 दुकानें 7 दिन के लिए सील
