आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्राम पंचायत करकली में जागरूकता अभियान चलाया, युवा कांग्रेस के साथियों ने ग्राम करकली के आम जनता को कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु जागरूक किया l वही ग्राम वासियों में कोरोना वैक्सीन के प्रति भय का वातावरण था उसे दूर करने के लिए युवा कांग्रेस के युवा साथियो ने ग्राम वासियों के सामने वैक्सीन लगवाया, और ये संदेश दिया कि वैक्सीन लगवाने से कोई दिक्कत नही होने वाली है, हम सभी ने वेक्सीन लगवाया है और हम सभी स्वस्थ है आप सभी वैक्सीन लगवाइए और अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त कराइए। ग्राम करकली में पशु चिकित्सक अभिषेक पांडेय , सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल सोनी ने भी इस जागरूकता अभियान का साथ दिया और युवा कांग्रेस के साथियों को वैक्सीनेशन और जागरूकता अभियान के लिए धन्यवाद दिया । इस जागरूकता अभियान में युकां जिलाध्यक्ष मुजस्सम नजर,पार्षद वाहिद अली, जिला युकां सचिव सद्दाम खान, ज़फ़र इकबाल, अशोक, इम्तियाज, आदि उपस्तिथ रहे।
युवा कांग्रेस ने चलाया कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान
