प्रांतीय वॉच

सहयोग की भावना ही सबसे बड़ा मानव धर्म : एसडीएम, सिक्ख समाज ने कोविड सेंटर के लिए चार ऑक्सीजन सिलेंडर दिए

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुरl कोरोना के इस संकट काल में सिक्ख समाज के द्वारा कोविड सेंटर तखतपुर के लिए ऑक्सीजन से भरे 4 सिलेंडर को प्रशासनिक टीम को प्रदान किया तथा कहा कि सिक्ख समाज की ओर इसे कोरोना से पीड़ित लोगों की सहायता और मदद के लिए उपयोग में लाया जाएl तखतपुर नगर में 10 बिस्तर के को कोविड सेंटर आरंभ होने के बाद यहां की सुविधा और बढ़ाई जाए तथा कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इस सोच के साथ सिक्ख समाज द्वारा आज ऑक्सीजन से भरे 4 सिलेंडर कोविड सेंटर के लिए एसडीएम आनंद रूप तिवारी, एसडीओपी श्रीमती रश्मित कौर चावला, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रभारी सीएमओ गुरुदत्त पंच भाए, बीएमओ डॉ निखिलेश गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति में प्रदान किया गया l एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने कहा कि सिक्ख समाज का इतिहास ही मानव जाति के सहयोग और उनके मदद करने के अनगिनत उदाहरणों से भरा हुआ है. जिस संकट की वर्तमान स्थिति से हम गुजर रहे हैं वहां एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है. हम अपनी इंसानियत को सामने रखकर इंसान होने का जीता जागता सबूत पेश कर सकें. एसडीओपी श्रीमती रश्मित कौर चावला ने कहा कि महामारी के इस दौर से हम एक दूसरे के सहयोग मदद से ही कुशलतापूर्वक बाहर निकल सकते हैं. आज सभी गिले-शिकवे और पुरानी बातों को भूल कर हमें सिर्फ और सिर्फ मानव समाज की रक्षा को ही एकमात्र उद्देश्य मानना चाहिए. सिक्ख समाज प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि संकट के इस दौर में भविष्य में भी किसी किस्म की आवश्यकता जरूरत पड़ने की स्थिति में सिक्ख समाज पूरे सहयोग भाव के साथ सामने खड़ा हुआ मिलेगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *