- कोरोना से लड़ाई हेतु किया जाएगा धनराशि का उपयोग
प्रकाश नाग/केशकाल : लॉकडाउन की अवधि में जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का उलंघन करने वालों पर राजस्व विभाग के तेवर सख्त नजर आए हैं। कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिस, प्रशासन व नगर पंचायत की टीम नगर के मुख्य चौक चौराहों में में तैनात रहकर नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित किया जा रहा था। साथ ही नियमों का उलंघन करने वालों से चालान भी वसूला जा रहा था। इस प्रकार से लॉकडाउन की शुरुआत से आज दिनांक तक राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने लगभग 3 लाख रुपए का जुर्माना/अर्थदंड वसूला है। एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार चालान की इस राशि का उपयोग जीवनदीप समितियों के माध्यम से प्रत्येक ब्लॉक में बनाये गए कोविड केयर सेंटरों में किया जाएगा।
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के लगातार फैल रहे संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए आदेश मेंकलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा विभिन्न गतिविधियों जैसे बेवजह बाहर घूमना, बिना मास्क लगाए घूमना, अनुमति के बिना दुकाने खोलना व शादियों में अनुमति से अधिक भीड़ जमा होने आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया था तथा नियमों का उलंघन करने पर चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत केशकाल तहसील अंतर्गत राजस्व, पुलिस व नगर पंचायत की टीम ने विगत 24 अप्रैल से आज दिनांक तक लॉक डाउन के नियमों का उलंघन करने वालों से लगभग 3 लाख रुपए (अनुमानित) की चालानी कार्यवाही की गई है।
राजस्व, पुलिस व नगर पंचायत की संयुक्त टीम कर रही है चालानी कार्यवाही- तहसीलदार
तहसीलदार राकेश साहू ने बताया कि कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन पर लॉक डाउन की अवधि में केशकाल नगर के मुख्य चौक चौराहों में राजस्व, पुलिस व नगर पंचायत की टीम के द्वारा बेवजह बाहर घूमने, बिना मास्क लगाए घूमने, अनुमति के बिना दुकाने संचालित करने, शादियों में निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ जमा होने आदि गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लगभग 3 लाख रुपए का चालान/अर्थदंड वसूला गया है। साथ ही हमारा प्रयास यह रहा है कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने हेतु जागरूक किया जाए ताकि जल्द से जल्द कोरोना के फैलते संक्रमण पर रोकथाम लगाया जा सके।
चालान की राशि का उपयोग कोरोना से लड़ाई हेतु किया जाएगा- कलेक्टर
कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि हमारे जिले में लॉक डाउन की अवधि में वसूले गए चालान राशि का उपयोग कोविड केयर सेंटरों व कोरोना से लड़ाई हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता हेतु किया जाएगा। वर्तमान में यह चलानी कार्यवाही जारी है, साथ ही कोविड केयर सेंटर हेतु हमारे कोष में पर्याप्त राशि है। आवश्यकता पड़ने पर जुर्माने/चालान की राशि का उपयोग कोरोना से लड़ाई हेतु आवश्यक संसाधन जैसे क्वारेंटाइन सेंटर व कोविड केटर सेंटर में ऑक्सीजन, ऑक्सिमिटर, दवाइयां समेत सभी आवश्यक गतिविधियों में उपयोग किया जाएगा।