देश दुनिया वॉच

अंधविश्वास ने युवक की ली जान:आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे युवक को गोबर में गाड़ दिया, कुछ देर बाद मौत हो गई

Share this

अंबिकापुर : बुधवार को अंधविश्वास ने युवक की जान ले ली। यहां आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे युवक को परिजनों ने बचाने के लिए गोबर में गाड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस पहुंची तो उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामला लखनपुर ब्लॉक का है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत मुटकी में मंगलवार दोपहर बारिश के दौरान किशून राम राजवाड़े (35) आंगन में भरे पानी को निकालने के लिए नाली साफ कर रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी। चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के समय पत्नी और दो बच्चे घर के अंदर ही मौजूद थे। हादसा देखकर पत्नी बाहर की ओर भागी और शोर मचाया तो परिजन भी आ गए। उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी।

डॉक्टर बोले- गोबर में रखने से बैक्टेरियल इंफेक्शन का खतरा
इस बीच जब तक एंबुलेंस आती, परिजनों ने किशून राम की जान बचाने के लिए गोबर में गाड़ दिया। इसके बाद एंबुलेंस पहुंची तो उसे उदयपुर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया। रिटायर्ड CMHO शमसुदुहा ने बताया कि गाज से शरीर बुरी तरह झुलस जाता है। ग्रामीण गोबर को ठंडा मानते हुए उसमें गाड़ देते हैं, जो गलत है। गोबर में रखने से बैक्टीरिया से इन्फेक्शन का खतरा होता है। यह अंधविश्वास है।

प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ कल भी बरस सकता है पानी
ताऊ ते का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदला हुआ है। खासकर मध्य प्रदेश से लगते जिलों में तेज हवाएं और बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी इसमें कोई खास बदलाव के संकेत नहीं दिए हैं। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना जताई है। इसके बाद एक बार फिर आसमान साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *