- दुकान दुकान जाकर निगम का दल ने दी समझाइश
तापस सन्याल/दुर्ग : आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर निगम दुर्ग का बाजार विभाग की टीम ने इंदिरा मार्केट हटरी बाजार जवाहर चौक गांधी चौक में दुकान दुकान जा कर दुकानदारों को समझाया की शासन के गाइडलाइन अनुसार आज खुलने वाले दुकान निर्धारित समय से पहले खुला हुआ पाया गया है अतः अपील की जाती है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दिन और निर्धारित समय से पहले अपना दुकान ना खोलें अन्यथा निगम के द्वारा जुर्माना एवं अन्य कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाले व्यवसाय
नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में सर्राफा दुकान, कपड़ा रेडीमेड,बर्तन क्राकरी प्लास्टिक, फुटवियर मोबाइल शॉप, कॉस्मेटिक एवं गिफ्ट आइटम स्टेशनरी शॉप लॉन्ड्री सर्विस और पैकेजिंग कार्य करने वाले व्यवसाय प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित कर सकते हैं समय से पहले व्यवसाय चालू करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकती है ।
11:00 बजे के बाद भी सब्जी पसरा फल ठेला लगा कर बैठे थे लोग
आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार निगम का बाजार विभाग की टीम इंदिरा मार्केट हटरी बाजार जवाहर चौक सराफा लाइन गांधी चौक एवं कपड़ा लाइन क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानदारों को समझाईश दिए । वहीं 11:00 बजे के बाद भी सब्जी का पचरा लगाकर बैठे और फल ठेला वालों को हटाया गया।