रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण के तहत जिले के 18 से 44 आयु वर्ग के 13 हाजर 639 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। जिला टीकाकरण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई तक 18 प्लस आयु के अंत्योदय परिवार के 2 हजार 11, बीपीएल परिवार के 7 हजार 9, एपीएल परिवार के 3 हजार 733 तथा 886 फ्रंटलाईन वर्कर कुल 13 हजार 639 लाभार्थियो ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र में 4 टिकाकरण सेंटर बनाये गया है जहां अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल और फ्रंटलाईंन वर्ककर चारो का टीकाकरण डोज उपलब्धता के अनुसार किया जा रहा है।
18 प्लस के साढ़े तेरह हजार से अधिक लाभार्थियों ने लगवाई वैक्सीन
