प्रांतीय वॉच

जरूरतमंदो तक राशन सामग्री पहुँचाने महापौर कंचन ने की पहल

Share this
  • महापौर ने कहा –  शहर का अंतिम व्यक्ति कभी भूखा नहीं सोएगा यह हमारा वादा
भरत मिश्रा/चिरमिरी/ कोरिया। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दौर में नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी के 40 वॉर्डों में प्रतिदिन दैनिक रोजगार एवं गरीब तबके के लोग एवं जरूरतमंदो को अपनी महापौर निधि से नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने सूखा राशन एवं सब्जी बांटने का बीड़ा उठाया है।
जिसकी शुरुआत बीते दिनों से महापौर ने स्वयं निगम सभापाति गायत्री बिरहा, निगम के एमआईसी, पार्षदों एल्डरमैनो के साथ मिलकर घर-घर डोर टू डोर जाकर जरूरतमंदो को राशन वितरण कर रही है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन लगे पिछले 1 माह से ऊपर हो गए लोगों को रोजगार नही मिल रहा है मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार के समक्ष अब 2 वक्त की रोटी के लिए भी परेशानी हो रही है, ऐसी विषम परिस्थिति में महापौर ने अपनी महापौर निधि से 20.00 लाख की अनुसंशा कर ज़रूरतमंदो को सूखा राशन एवं सब्जी देकर उनका जीवन-यापन के लिए हर संभव मदद कर रही है।
महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि कोविड-19 के इस महामारी के दौर में ग़रीब परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने न पड़े पिछले लॉकडाउन में भी हमने जरूरतमंदो तक सूखा राशन एवं सब्जी पहुँचाया था। उन्होंने कहा कि दैनिक रोजगार एवं गरीब तबके के लोगों को परिवार के भरण-पोषण में कोई समस्या उत्पन्न न हो कोई भी परिवार भूखा न सोए इसके लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है। जिसको लेकर हमने अब निगम क्षेत्र के 2 हजार से अधिक परिवार को सुखा राशन एवं सब्जी का वितरण किया है, इसके अलावा कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आक्सीमीटर, दवाइयां, का भी वितरण किया जा रहा है। आगे भी कोविड संक्रमण को देखते हुए हर सम्भव मदद की जाएगी। हमारे शहर का अंतिम व्यक्ति कभी भूखा नहीं सोएगा यह हमारा वादा है उसकी हर समस्या का समाधान करने हम ततपरता से सबसे आगे खड़े रहेंगे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *