- गौ माता के लिए किया गया जगह जगह पानी की व्यवस्था हिंदू युवा मंच गौ सेवा समिति
संतोष ठाकुर/तखतपुर l गर्मी के दिनों को देखते हुए इस भीषण गर्मी में नगर के गौ सेवा समिति हिंदू युवा मंच तखतपुर ने किया सराहनीय कार्य नगर में भटक रही जीवो गौ माता के लिए नगर के हर एक वार्ड में, मोहल्ले में बेजुबान जीवो के लिए पानी की टंकी ,कोटना रखने की व्यवस्था की जिससे कोई भी जीव अपना प्यास बुझा सकते हैं नगर में विगत 3 वर्षों से हिंदू युवा मंच के द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जाता है जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने अपने घरो व दुकानो के सामने ,मोहल्ले में गौ माता के लिए कोटना रखकर ,साफ पानी भरकर प्रतिदिन गौमाता को पानी पिलाने का कार्य करते हैं lइसी बीच नगर के युवा पार्षद गौ सेवक कोमल सिंह ठाकुर ने कहा इंसान तो कहीं भी जा कर पानी पी सकते हैंl खरीद के पानी पी सकते हैं पर बेजुबान जीव कहां जाएंगे जिसे देखते हुए हिंदू युवा मंच प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौ माता के लिए पानी की व्यवस्था कर रही है जिसमें सभी सहयोग करने वाले भाइयों का हृदय से धन्यवाद जिनके अथक प्रयास से यह सब कार्य संभव हो पा रहे हैं l कटना -रामनगर ,टिकरीपारा, कैलाश नगर, मंडी चौक, पुराना बस स्टैंड , नया बस स्टैंड ,आजाद पारा, सदर मार्केट, गुप्ता मोहल्ला, महामाया चौक ,ब्लॉक कॉलोनी, सुभाष नगर, विश्वकर्मा मोहल्ला आदी मोहल्ले में कोटना रखा गया l सौजन्य से -स्व. लक्ष्मी सिंह ठाकुर ,विशाल विश्वकर्मा, जीतू होचंदानी,तिलक देवांगन ,संजय निर्मलकर ,स्व. राजेश गुप्ता ,नोहर सिंह ठाकुर,एबीवीपी तखतपुर,गजेंद्र, मुकुल सिंह, अखिलेश प्रताप कश्यप, स्व. होतुमल कारड़ा ,सत्यम ताम्रकार,दामोदर पाण्डेय सेमरसल, सिद्धिविनायक वस्त्रालय,श्री राम सेक्यूरिटी सर्विस , रितेश धुरी,विक्की मोबाईल मुंगेली,शुभम पाण्डेय, स्व. सुखनंदन सिह ठाकुर स्मृति,स्व. संजय सचदेव, स्व. जगदीश प्रसाद कश्यप, राम जानकी बड़े मंदिर तखतपुर,चांसी डॉक्टर तखतपुर, विक्रम सिंह ठाकुर,श्रीकृष्णा कंप्यूटर तखतपुर,अयोध्या सिंह ठाकुर ,किशन ठाकुर बिजली कर्मी, स्व.कुँवर सिंग यादव,डब्बू दिव्यांशु निर्मलकर,स्व.अशोक कुमार साहू, गौ सेवक सदस्यों सहित प्रदीप कौशिक , रोहन सिंह ठाकुर ,अनिल सिंह ठाकुर ,ईश्वर देवांगन, कोमल सिंह ठाकुर ,नैन लाल साहू, अजय यादव ,ज्ञान ठाकुर, नोहर सिंह ठाकुर ,उमेश पटेल, संजय निर्मलकर ,तिलक देवांगन, विशाल विश्वकर्मा ,प्रमोद गजेंद्र ठाकुर ,ललित ठाकुर , गोपाल , शंभू ठाकुर, युवराज , जीतू , संजू , मानस विश्वकर्मा, रविंद्र गोस्वामी उपस्थित रहेl