प्रांतीय वॉच

कांग्रेस का टूलकिट महामारी के दौर में देश के साथ धोखेबाज़ी : कृष्णबिहारी जायसवाल

Share this

मनमोहन सिंह/बैकुंठपुर । देश भर में बहुचर्चित टूलकिट मामले में आज भारतीय जनता पार्टी ज़िला कोरिया के ज़िलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति / प्रेस कांफ्रेंस की गयी । भाजपा के अनुसार कांग्रेसी साज़िश का खुलासा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा जी के द्वारा किया गया जिसकी निंदा के लिए जितने भी शब्द कहे जाएँ कम हैं । इस खुलासे के अनुसार कांग्रेस ने अपने समर्थकों- कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि करोना के नए म्यूटंट को इंडियन स्टेन कहा जाए तथा वाइरस को मोदी वाइरस कहा जाए । करोना से हो रही मौतों एवं अस्पतालों को नाटकीय रूप से वैश्विक मीडिया के सामने प्रस्तुत किया जाए तथा इस आपका को अवसर के रूप में फ़ायदा उठाते हुए देश की छवि को बर्बाद कर दिया जाए । सेंट्रल विस्टा को मोदी महल बताना हो , कुम्भ मेले को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रस्तुत करना हो अथवा दवाओं एवं वैक्सीन के लिए निरर्थक विवाद पैदा करना हो ,हाल के महीनो में सोसल मीडिया एवं मीडिया में कांग्रेसी नेताओं के बयानो में इसको साफ़ तौर पर देखा जा सकता है । इस गुप्त दस्तावेज में कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को निर्देशित किया है जो पब्लिकडोमेन में है जिसे कांग्रेस केरिसर्च विभाग में काम करने वाली सौम्या वर्मा ने तैयार करवाया है । जबकि भाजपा इस मामले को जनता तक ले जा रही है एवं विरोध कर रही है तब इस सम्बंध में ट्वीट करने पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी के ख़िलाफ़ शिकायत की गयी है ।इस पूरे विषय पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल जी का कहना है कि कांग्रेस जो भी करे हम सच कहना नहीं छोड़ेंगे । देश की छवि को इस तरह ख़राब करने और देश विरोधी ताक़तों के हाथ में खेलने की साज़िश का हर स्तर पर मुक़ाबला किया जाएगा । ऐसे समय में जबकि पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से एक साथ मिलकर डटकर मुक़ाबला कर रहा है। उस समय अपने राजनीतिक हित के लिए, कांग्रेस देश विरोधी कर्म कर रही है। कांग्रेस का टूलकिट बाहर आने से कांग्रेस का देश विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है। कांग्रेस जिस दस्तावेज़ को झूठा बता रही है, लेकिन पिछले महीने की घटनाओं पर नज़र डालें, और आप देखेंगे कि टूल किट में हर पंक्ति कांग्रेस नेताओं के ट्वीट और सार्वजनिक बयानों में सच हो गई है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *