देश दुनिया वॉच

कांग्रेस विधायक ने डॉ. हर्षवर्धन को गोमूत्र भेजा, पूछा- क्या इससे ठीक हो सकता है कोरोना?

Share this

भोपाल : साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गोमूत्र से कोरोना ठीक होने वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन को गोमूत्र की शीशी कूरियर के जरिए भेजी है और उनसे साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे का वैज्ञानिक आधार मांगा है.

बुधवार को पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और नेशनल हेल्थ मिशन को पत्र लिखा है और मांग की है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे का वैज्ञानिक प्रमाण क्या है? कांग्रेस विधायक ने इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी भेजा है जिसमें उन्होने लिखा है कि क्या ICMR और DRDO भाजपा सांसद के इस दावे की सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे? कांग्रेस विधायक का कहना है कि गाय को माता का दर्जा दिया जाता है लेकिन क्या ऐसे समय में जब कोरोना गांवों में फैलता जा रहा है तब क्या सांसद का बयान उन्हें गुमराह करने वाला नहीं है? पीसी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर के दावे को वैज्ञानिक प्रमाण के साथ जनता के सामने रखें.

चिट्ठी में पीसी शर्मा ने लिखा है कि ‘क्या ICMR और DRDO ने ये वैज्ञानिक तौर पर मान लिया है कि गोमूत्र से कोरोना का इलाज हो सकता है? गौमाता को हम मां मानते हैं लेकिन क्या हमारी धार्मिक भावना का इस्तेमाल देश-प्रदेश की जनता को गुमराह करने के लिए तो नहीं हो रहा है? क्या केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और मध्यप्रदेश के हेल्थ विभाग ने तय कर लिया है कि कोरोना, ब्लैक फंगस का इलाज गोमूत्र से होगा? क्या अब वैक्सीन लगवाने की जरूरत नहीं और क्या ICMR और DRDO वैज्ञानिक रूप से इसे प्रमाणित करते हैं? इसलिए गोमूत्र की शीशी आपको भेज रहा हूं ताकि आप कोरोना से पीड़ित देश की जनता को वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ इस संदर्भ में देश की जनता को कोरोना से जान बचाने का सही संदेश देंगे?’

क्या कहा था सांसद प्रज्ञा ने?
भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कुछ दिन पहले गोमूत्र से कोरोना के ठीक होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था, ‘गोमूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है. मैं खुद भी गोमूत्र अर्क लेती हूं और इसलिए मुझे अभी तक कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ी और न ही मुझे अभी तक कोरोना हुआ है.’

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *