अक्कू रिजवी/कांकेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेडर हेड में भाजपा नेताओं के द्वारा फर्जी और नगढ़त फैक न्यूज साझा कर देश में साम्प्रदायिका, हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है जिसके संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुनील गोस्वामी तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी कांकेर ग्रामीण के अध्यक्ष रोमनाथ जैन के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज पुलिस थाना कांकेर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, महासचिव बी.एल. संतोष एवं स्मृृति ईरानी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने का निवेदन करते हुए अर्जी सौपा है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि भाजपा नेताओं के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के लेडर हेड में भाजपा के द्वारा निर्मित फर्जी दस्तावेज साझा कर झूठी खबर फैलाने तथा देश में साम्प्रदायिकता हिंसा का माहौल तैयार करने का प्रयास किया गया है उनका यह कृत्य भारतीय दण्ड सहिता की धारा 124.।ए 153।ए 295।ए 298ए499ए 503ए 504 – 505 तथा आईटी एक्ट की धारा के उल्लेख की श्रेणी में आता है ।
कांग्रेस के फर्जी लेटर हेड तैयार कर भाजपा नेताओं ने किया दुरूपयोग, कांग्रेस ने थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी
